Vivo T3x 5G Price in India
Vivo T3x 5G Price in India
बात करें Vivo T3x 5G Price in India के बारे में तो, आपको बता दे यह फ़ोन 17 अप्रैल को फ्लिप्कार्ट पर लांच हॉग. मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिनकी कीमते भी भिन्न होंगी. इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹13,999 से शुरू हो जाएगी.
Vivo T3x 5G Specification
Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 1 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा. यह फ़ोन तीन कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे ओब्सीडियन ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर शामिल होंगे. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.
Samsung Galaxy F15 5G: इतने कम दाम में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन!
Vivo T3x 5G में 6.72 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2408px रेजोल्यूशन और 396ppi के पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 950 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.
Vivo T3x 5G Battery & Charger
Vivo के इस फ़ोन में 6000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 44W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 65 मिनट का समय लगेगा.
Vivo T3x 5G Camera
Vivo T3x 5G के रियर में 50 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट जैसे और भी कई सार फीचर्स दिए जायेंगे. बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Vivo T3x 5G RAM & Storage
विवो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB रैम के साथ 6GB कला वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.