Cinema Lovers Day – क्या आपको सिनेमा हाल में फिल्म देखना पसंद है? हमारे पास आपके लिए आज एक बेहतर ऑफर है। आज आप मूवी महज 99 रु के discounted rate पर देख सकते हैं। वह भी सारी latest release.
Theatre Owner Association मना रहे Cinema Lovers Day
सिनेमा घर मालिक जून से गर्मी की छुट्टियों का आगाज मान रहे हैं। लोक सभा चुनाव के चलते रुके दर्शक एक बार फिर मनोरंजन के लिए सिनेमा घरों की ओर मुड़े इसके लिए जून की शुरुआत से पहले सिनेमा घर 31 मई 2024 को Cinema Lovers Day मना रहे हैं।
31 मई 2024 शुक्रवार को मिलेंगे सिर्फ 99 रुपये में टिकट
Cinema Lovers Day के अवसर पर महज 99 रुपये के टिकट पर आप इस शुक्रवार को सारी newly released movies देख सकते हैं। इस अवसर पर वह दर्शकों को सिर्फ 99 रुपये में मूवी टिकट ऑफर कर रहे हैं। इस आयोजन में बड़े बड़े नाम जैसे PVR, Cinepolis, Miraj Cinemas, Multa A2, MovieMax आदि सभी शामिल हैं।
महज 99 रुपये में देखिए सारी newly released movies
महज 99 रुपये के टिकट पर आप इस शुक्रवार को सारी newly released movies देख सकते हैं। इसमें Mr & Mrs Mahi, Fast Charlie, The Strangers जैसी मूवी भी शामिल हैं। देश भर में करीब 4000 सिनेमा घरों में यह ऑफर लागू रहेगा। इन सिनेमा घरों में हिन्दी व अन्य भाषाओं की सारी latest release की स्क्रीनिंग हो रही है।
Cannes Film Festival – जानिए कौन है पायल कपाड़िया व अनसूया जिसने कान्स में रचा इतिहास
जून में दिखेंगी बड़ी फिल्में, दर्शकों को बुलाने की हुई शुरुआत
सिनेमा घरों के लिए 2024 के पहले पांच माह कुछ खास अच्छे नहीं गए। बड़े बड़े निर्माताओं ने लोकसभा चुनाव के चलते अपनी फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया। जो मूवीज रिलीज हुईं उन्हें दर्शक नहीं मिले। जून में कई अच्छी फिल्मों के बीच clash होने की संभावना है। इसे देखते हुए दर्शकों को एक बार फिर टिकट काउंटर तक पहुचाने के लिए सिनेमा गृह मालिकों ने Cinema Lovers Day के नाम पर यह पहल की है।
तत्काल बुक कराएं अपनी टिकट, लें Cinema Lovers Day आफर का लाभ
Rahul Gandhi के विरोध का क्या हुआ Ambani व Adani के शेयरों पर असर