IBPS RRB Recruitment 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I, II और III के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी IBPS के आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई तय की गई है।
IBPS RRB Recruitment 2024 : ग्रामीण बैंक में 9995 पद पर होगी नियुक्ति
IBPS ने ग्रामीण बैंकों में इस बार बंपर नियुक्ति निकाली है। IBPS कुल मिलाकर 9995 यानी दस हजार में सिर्फ पांच कम पदों पर भर्ती करने जा रहा है। लंबे समय बाद IBPS ने इतनी बड़ी संख्या में भर्ती निकाली है।
IBPS RRB Recruitment 2024 ः तीन अगस्त से शुरू होगी परीक्षा
IBPS द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार IBPS RRB Recruitment 2024 के तहत प्रारंभिक परीक्षा तीन अगस्त से शुरू होगी। तीन के अतिरिक्त चार, 10, 17 और 18 अगस्त को देश भर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर यह प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम अगस्त/सितंबर 2024 में घोषित होंगे।
Politics Of Unemployment : क्या विपक्ष सभी बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दे पाएगा
IBPS RRB Recruitment 2024 ः तीन चरणों में होगी चयन प्रक्रिया
IBPS RRB Recruitment 2024 में आफीसर (पीओ) की चयन प्रक्रिया में तीन चरणों की होगी। इसमें प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार देना होगा। इसके बाद इनका चयन संपन्न होगा।
क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इसमें साक्षात्कार नहीं होगा।
IBPS RRB Recruitment 2024 ः अनारक्षित को देना होगा 850 रुपये शुल्क
IBPS RRB Recruitment 2024 के तहत अधिकारी (स्केल I, II और III) पद के आवेदन के लिए SC/ST/PWD उम्मीदवारों को 175 रुपये और अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
Impact of Rahul Gandhi : विरोध के बाद भी बढ़ते रहे Ambani व Adani के शेयर
IBPS RRB Recruitment 2024 ः ऐसे करें आवेदन
IBPS RRB में आवेदन के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in जाएं।
होमपेज पर CRP RRB XIII एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक कर दें।
यहां रजिस्टर करके आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
आवेदन भरकर शुल्क का भुगतान कर सबमिट कर दें।
आखरी में एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
UP Panchayat Sahayak Bharti : 4821 पदों पर भर्ती की सूचना जारी