ICAI CA Result May 2024 जारी, शिवम मिश्रा ने किया टॉप

ICAI CA Result May 2024 ः CA Inter का मई परीक्षा का परिणाम भी जारी, यहां देखें छात्र
ICAI CA Result May 2024 ः the Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) ने CA का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में शिवम मिश्रा ने टॉप किया।  ICAI ने इसके साथ ही 50 मेरिट होल्डर्स की सूची भी जारी की है। ICAI ने आज ही CA Inter की मई परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया।
ICAI ने CA Inter के group 1 की परीक्षा May 3, 5, और 9 तारीख को हुई थी जबकि group 2 की परीक्षा May 11, 15, और 17, 2024 को हुई थी. उम्मीदवारों को यह परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक सेक्शन में 40% और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने जरूरी होते हैं।
Reality of MY Samikaran : यादव बने रहे चारा, मुस्लिम “भाई” बन लेते रहे मजे

ऐसे चेक करें  ICAI CA Result May 2024 

बहुप्रतीक्षित  ICAI CA Result May 2024 को ICAI की अधिकृत वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर देखे जा सकते हैं। icai.org पर भी परिणाम की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उम्मीदवारों को उनके स्कोर चेक करने के लिए (CA) रिजल्ट लिंक में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालना होगा।

ICAI CA Result May 2024 चेक करने के लिए जरूरी जानकारी

ICAI CA Result May 2024 चेक करने के लिए कुछ सूचनाएं एकत्र करके रखना जरूरी है
  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • व्यक्तिगत विषय अंक (आपके कार्यक्रम के आधार पर)
  • कार्यक्रम में प्राप्त कुल अंक
  • उम्मीदवार की उत्तीर्ण स्थिति
  • कुल प्राप्त अंक

खेलों के महाकुंभ  Paris Olympics में तीन नए खेल शामिल

ICAI CA Result May 2024: यहां क्लिक कर चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- icai.nic.in. पर जाएं।
  • सीए इंटरमीडिएट मई 2024 परिणाम/सीए फाइनल मई 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवारों को एक लॉगिन पोर्टल पर redirect किया जाएगा।
  • दिए गए बॉक्स में अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
  • अब ICAI CA मई, 2024 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • सभी विवरण जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपना सीए परिणाम डाउनलोड करें।

Oneplus Nord CE 3 Lite: 5000mAh की बैटरी, 65W फास्ट चार्जिंग फिर भी कीमत कम!

ICAIICAI CA ResultICAI CA Result May 2024. ICAI CA Result
Comments (0)
Add Comment