JEE Advanced 2024: The Indian Institute of Technology, Madras (IIT Madras) ने शुक्रवार 31 मई 2024 को response sheets जारी कर दी। यह response sheets परीक्षा से जुड़ी अधिकृत वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तर कुंजी दो जून को होगी जारी
JEE Advanced 2024 की प्रोविजनल answer keys या उत्तर कुंजी दो जून 2024 को जारी होगी। संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी इन उत्तरों पर अपनी आपत्तियां तीन जून तक दर्ज करा सकते हैं। IIT Madras इसके बाद 9 जून को अंतिम answer keys जारी करेगा।
JEE Advanced 2024 Response Sheets – Click Here
JEE Advanced 2024: response sheet को कैसे डाउनलोड करें – How to download the response sheet
1: JEE Advanced 2024 की अधिकृत वेबसाइट पर जाएं — jeeadv.ac.in
2: इसक बाद IIT JEE Advanced response sheet link पर क्लिक करें
3: Response sheet एक pdf file के रूप में दिखेगी।
4: इस PDF file को डाउनलोड व सेव कर लें।
आनलाइन दिखेगी provisional answer key
IIT Madras द्वारा जारी सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को पेपर एक व पेपर दो की provisional answer key सिर्फ आनलाइन दिखेगी। यह answer key अंतिम नहीं है और इसे कभी भी बदला जा सकता है। अभ्यर्थी इस answer key को देख कर इस पर अपनी राय या आपत्ति इसी पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं।
Cannes Film Festival – जानिए कौन है पायल कपाड़िया व अनसूया जिसने कान्स में रचा इतिहास
final answer key के आधार पर मिलेंगे अंक
अभ्यर्थियों से फीडबैक मिलने के बाद JEE Advanced 2024 की अंतिम answer keyजारी की जाएगी। संस्थान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 9 जून को अंतिम answer key जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को final answer key के आधार पर अंक दिए जाएंगे।
Rahul Gandhi के विरोध का क्या हुआ Ambani व Adani के शेयरों पर असर