Mahakumbh 2025 – निरंजनी अखाड़े ने की धर्म ध्वजा की स्थापना

Mahakumbh 2025 में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा महर्षि संस्थान
Mahakumbh 2025 – संगम नगरी में महाकुंम्भ मेले की शुरुआत से पहले अखाड़ों की धर्म ध्वजा की स्थापना करने का कार्यक्रम जारी है. 30 दिसंबर को संन्यासियों के प्रमुख अखाड़ों में से एक श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महाकुंम्भ मेला शिविर में धर्म ध्जवा की स्थापना की गई.

 

ब्रह्मचारी गिरीश जी ने जारी किया महाकुंभ से जुड़े कार्यक्रमों का विवरण

महर्षि महेश योगी संस्थान की ओर से महाकुंभ से जुड़े कार्यक्रमों का विवरण जारी किया गया है। Mahakumbh 2025 के तहत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ क्षेत्र में महर्षि संस्थान के शिविर लगेंगे। ब्रह्मचारी गिरीश जी द्वारा जारी विवरण के अनुसार अरैल स्थित महर्षि संस्थान के अतिरिक्त सेक्टर 14 में शंकराचार्य मार्ग पर व सेक्टर 18 व 19 में संकटमोचन मार्ग पर महर्षि आश्रम का शिविर लगेगा। यहां नियमित पूजा, हवन, कथा व भावातीत ध्यान के अतिरिक्त ज्योतिषीय परामर्श व आयुर्वेदिक चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी। शिविरों में प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन होगा।

मेला क्षेत्र में शिविर लगाने के कार्य में आई तेजी

Mahakumbh 2025 शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। मेला क्षेत्र में प्रशासनिक कार्य अभी काफी पिछड़ा हुआ है। दूसरी ओर संत महात्मा व व्यापारी अपने अपने शिविर लगाने में जुटे हुए हैं। बड़े बड़े पंडाल तैयार हो रहे हैं।

mahakumbh 2025 : सरकार के कब्जे से मुक्त हो मंदिर ः महंत रवीन्द्र पुरी

mahakumbh 2025maharishimaharishi mahesh yoginiranjan akhada
Comments (0)
Add Comment