लीजिए बाजार में आ गया Nothing का पहला CMF Phone 1

नई तरीके की डिजाइन और सुविधाओं से लैस है CMF Phone 1

CMF Phone 1: Nothing कंपनी का सब-ब्रांड CMF का पहला स्मार्टफोन, अंततः भारत में सोमवार 8 जुलाई 2024 को लॉन्च हो गया। अपने बेहतरीन Ear Buds के चलते चर्चा में आई Nothing कंपनी के इस स्मार्टफोन की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। यह फोन एक अद्वितीय डिजाइन के साथ आता है। इसमें एक इंटरचेंजेबल बैक कवर है। साथ ही इस फोन के साथ Stripe आदि लगाए जा सकते हैं।

CMF Phone 1 की भारत में कीमत और उपलब्धता

CMF Phone 1 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 15,999 रुपये से शुरू हो रही है। यह फोन 8GB + 128GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है।

5G Mobile less than 15k ; Vivo Y28s 5G mobile is right answer

12 जुलाई काे आनलाइन स्टोर्स में उपलब्ध होगा CMF Phone 1

CMF Phone 1 ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन और ऑरेंज रंग विकल्पों में पेश किया गया है। यह फ्लिपकार्ट पर 12 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे IST पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, साथ ही सीएमएफ इंडिया की वेबसाइट और रिटेल पार्टनर्स की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।

सीएमएफ फोन 1 को बेस वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये और टॉप-एंड मॉडल के लिए 16,999 रुपये में विशेष बैंक ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। हैंडसेट के साथ विभिन्न एक्सेसरीज भी आती हैं, जिसमें 1,499 रुपये की कीमत वाला एक केस और 799 रुपये की कीमत वाला एक स्टैंड शामिल है।

CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशन व फीचर्स

Display :
डुअल-सिम (नैनो) CMF Phone 1 एंड्रॉइड 14-आधारित Nothing के OS 2.6 पर चलता है। इसमें 6.7-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED LTPS डिस्प्ले है, जो 120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, 395ppi पिक्सल डेंसिटी, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

बिजनेस सरकारी नौकरियों से बेहतर क्यों है? – why business is better than government jobs?

Processor :
यह एक ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। रैम बूस्टर फीचर के साथ, सीएमएफ फोन 1 में उपलब्ध मेमोरी को वर्चुअली 16GB तक Expand किया जा सकता है।

Camera : 
CMF Phone 1 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें एक Sony सेंसर लगा हुआ है, इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) और 2x ज़ूम के साथ एक पोर्ट्रेट सेंसर भी है। फ्रंट में, स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Storege :
CMF Phone 1 में 256GB तक ke इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Battery : 
Nothing कंपनी ने अपने पहले स्मार्टफोन CMF Phone 1 में 5,000mAh की बैटरी लगाई है। यह 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार, इसे 20 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Politics Of Unemployment : क्या विपक्ष सभी बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दे पाएगा

CMF Phone 1Nothing का CMF Phone 1Smart phone under 15k
Comments (0)
Add Comment