mahakumbh 2025 : सरकार के कब्जे से मुक्त हो मंदिर ः महंत रवीन्द्र पुरी
विहिप व आरएसएस सरकार पर दबाव नहीं डालेंगे तो संत ठोकेंगे ताल
सनातन बोर्ड का गठन जरूरी
बोर्ड गठन के लिए सभी चार मुख्य संप्रदायों को साथ लेना चाहिए
दो जनवरी को नगर प्रवेश करेगा महानिर्वाणी अखाड़ा
सनातन बोर्ड की जरूरत नहीं ः महंत रामगोपाल दास
राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के शिष्य महंत रामगोपाल दास सनातन बोर्ड के गठन के प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं। महंत नृत्य गोपाल दास के महाकुंभ स्थित मणिराम छावनी अयोध्या के शिविर का प्रबंधन संभाल रहे महंत रामगोपाल दास का कहना था कि दूसरे की नकल करने की जरूरत नहीं है।महंत रामगोपाल दास का कहना है कि हूणों से लेकर मुगल तक तमाम आंक्राता आए पर सनातन को मिटा नहीं पाए। उस समय कोई हिन्दू संगठन नहीं था। सनानत धर्म का लचीलापन ही उसका रक्षा कवच बना।