Mahakumbh 2025 :महाकुंभ नगर आएं व मुफ्त पाएं…
Mahakumbh nagar me कहींं स्वेटर मोजा तो कहीं बंट रहा कैलेेंडर
महाकुंभ नगर मेें सिर्फ जलेबी, कचौड़ी आदि ही मुफ्त में नहीं मिल रही वरन तमाम अन्य सुविधाएं व वस्तुएं भी मुफ्त में मिल रही है। हम आपको पूरा विवरण देे रहे हैंं।
Mahakumbh 2025 : 20 रुपये गीता भाष्य समेत तीन पुस्तकें
परेड में काली सड़क पर मीडिया सेंटर के सामने कैलेंडर व प्र्देश सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका बंट रही है। इस्कान ने भी महाकुंभ नगर के विभिन्न सेक्टर मेें वितरण केन्द्र खोल रखा हैंं। यहां से इस्कान के संस्थापक द्वारा लिखी गई गीता भाष्य बांटा जा रहा। इस्कान इसके साथ दो पतली पतली पुस्तिकाएं दे रहा. इनका मूल्य 20 रुपये है यानि 20 रुपये गीता भाष्य समेत तीन पुस्तकें दी जा रही है।
महाकुम्भ_2025 : महाकुंभ साधना स्थली, प्रदर्शन स्थली नहीं ः ब्रह्मचारी गिरीश
मोजा, स्वेटर व टीशर्ट भी बंंटा
महाकुंंभ नगर मेंं इसके अतिरिक्त आरती संग्रह भी बंट रहा है। संगम नोज पर यह वितरण कियाा जाता है। सेक्टर 18 में खालसा द्वारा मोजे आदि का भी वितरण किया गया। सेक्टर 18 में ही गरीबों के लिए स्वेटर व टीशर्ट भी पिछले दिनों बांटेे गए।