Mahakumbh 2025 : योगी जी माफ कीजिए, कल्पवासियों पर भी निगाह कीजिए
महाकुंभ मेला शुरू पर नहीं पूरी हो पाईं मेला क्षेत्र में तैयारी
अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय। महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) की तैयारियों को देख कर यही कहा जा सकता है। प्रयागराज की चमचमाती सड़कें, फ्लाईओवर, अंडर पास, पार्क, सजी संवरी दीवारें, चमचमाते स्टेशन, यह सब देख कर किसी की भी आंख चौंधिया जाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रयागराज में आयोजित हो रहा महाकुंभ 2025 हर मामले में अद्वितीय है। वैसे गंगा किनारे बसे महाकुंभ नगर पहुंचते ही तस्वीर बदल जाती है। तमाम कोशिशों व कवायदों के बावजूद महाकुंभ मेला 2025 आधी अधूरी तैयारियों के बीच शुरू होने को तैयार है।