Impact of Rahul Gandhi : Rahul Gandhi के विरोध का क्या हुआ Ambani व Adani के शेयरों पर असर
Business, Elections News

Impact of Rahul Gandhi : विरोध के बाद भी बढ़ते रहे Ambani व Adani के शेयर

जनता ने राहुल गांधी पर जरा भी भरोसा नहीं किया। अडानी व अंबानी का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरने की राहुल गांधी की योजना कहीं काम नहीं आई। हालात यह रहे कि Rahul Gandhi के विरोध का Ambani व Adani के शेयरों पर उल्टा असर हुआ. Rahul Gandhi चिल्लाते रहे, Ambani व Adani के शेयरों की कीमतें साल भर में दो गुनी हो गईं।