भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पिछले एक हफ्ते से सुर्खियों में हैं. बेंगलुरु में चल रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में उन्होंने लगातार दो शतक लगाए.
Fill in some text
स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को हुआ था. भाई श्रवण व पिता श्रीनिवास को क्रिकेट खेलते देख स्मृति का मन भी क्रिकेट की ओर आकर्षित हुआ। एक बार मैदान में उतरने के बाद स्मृति ने पलट कर नहीं देखा।
Fill in some text
नौ वर्ष की उम्र में स्मृति महाराष्ट्र की अंडर 15 टीम में शामिल हो चुकी थीं। 11 वर्ष की होने तक वह अंडर 19 में अपनी जगह बना चुकी थी। आज वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक मशहूर खिलाड़ी हैं।
Fill in some text
स्मृति महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलती हैं. घरेलू क्रिकेट वह महाराष्ट्र की ओर से खेलती हैं। स्मृति इन दिनों क्रिकेट के साथ ही अपने बॉयफ्रेंड को लेकर भी चर्चा में हैं।
Fill in some text
इंटरनेट पर स्मृति मंधाना और उनके बॉयफ्रेंड की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं. स्मृति के बॉयफ्रेंड का नाम पलाश मुच्छल है. मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले पलाश मुच्छल बॉलीवुड में संगीतकार हैं.
Fill in some text
दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है.पलाश ने हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट में भरे मंच से स्मृति के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. पलाश स्मृति को उनके 27वें जन्मदिन पर सरप्राइज देने ढाका गए थे.
Fill in some text
हाल ही में सोशल मीडिया पर स्मृति ने पलाश को जन्मदिन की बधाई दी। साथ में एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की। कैप्शन में लिखा जन्मदिन मुबारक हो बॉय, आपका आने वाला साल शानदार रहे. हमेशा साथ रहने के लिए धन्यवाद
Fill in some text
स्मृति ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह अब तक कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं। जून 2018 में BCCI ने Best Women's International Cricketer award दिया था।
Fill in some text
22 मई 1995 में इंदौर में जन्मे पलाश 18 साल की उम्र में बतौर संगीतकार बॉलीवुड में पदार्पण करने वाले सबसे कम उम्र के संगीतकार रहे। उन्होंने भूतनाथ रिटर्न्स , ढिश्कियाऊं आदि फिल्मों में संगीत दिया है।
Fill in some text
फिलहाल पलाश व स्मृति दोनो अपने अपने करियर को परवान चढ़ाने में जुटे हैं। लव कपल जल्द ही मैरिड कपल में कन्वर्ट होने वाले हैं। स्मृति के जन्मदिन के बाद यह कहानी किसी सुखद मोड़ की ओर मुड़ सकती है।