16 जुलाई को लॉन्च हो सकता है Oneplus Nord 4  

Oneplus Nord 4 का पोस्टर लीक होने से डिजाइन का हुआ खुलासा

13

Oneplus Nord 4: OnePlus का समर इवेंट 16 जुलाई को होने वाला है. इस इवेंट में Oneplus कौन सा प्रोडक्ट लांच करेगा इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है पर ऐसा माना जा रहा है कि Oneplus Nord 4 5G स्मार्टफोन इसमें से एक हो सकता है।
Oneplus Nord 4 5G स्मार्टफोन के साथ TWS इयरफोन और एक स्मार्टवॉच भी इस इवेंट में लॉन्च हो सकती है. हाल ही में एक पोस्टर लीक हो गया। लीक हुआ यह पोस्टर OnePlus Nord 4 का बताया जा रहा है। इस पोस्टर से Oneplus Nord 4 की Schematic डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Oneplus Summer Launch Date

OnePlus Nord 4 के फीचर्स और कीमत

OnePlus Nord 4 में 6.74-inch OLED Tianma U8+ डिस्प्ले दिया है. इसमें 1.5K रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है. इस फोन की कीमत 31,999 रुपये हो सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

बिजनेस सरकारी नौकरियों से बेहतर क्यों है? – why business is better than government jobs?

oneplus nord 4OnePlus Nord 4 का प्रोसेसर और बैटरी

वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा. वही पावर बैकअप के लिए 5500mAh बैटरी दी जा सकती है. फोन को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा. फोन में 3 साल एंड्रॉइड अपडेट के साथ 4 साल सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा.

कैसा है OnePlus Nord 4 का कैमरा

वनप्लस नॉर्ड 4 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा. साथ ही 8 मेगापिक्सल का IMX355 अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर दिया जाएगा. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सैमसंग S5K3P9 सेंसर दिया जाएगा.

5G Mobile less than 15k ; Vivo Y28s 5G mobile is right answer

Leave A Reply

Your email address will not be published.

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× Hello!