why bjp lost majority in election 2024 : 8500 के लालच में इंडी गठबंधन को दिया वोट
400 पार का नारा देने वाली भाजपा विकास के अथाह कार्य करने के बावजूद ग्रामीणों की लालची वृत्ति का शिकार बन गई। कांग्रेस व सपा द्वारा 8500 रुपये प्रति माह खटाखट, टकाटक देने के वादे के बहलावे में आकर मुस्लिम के साथ ग्रामीणों ने भी बढ़चढ़ कर इंडी गठबंधन को वोट दे दिया। इसी के चलते भाजपा उप्र में हार गई।