108-मेगापिक्सल कैमरे के साथ लांच हुआ Redmi 13 5G 

12 जुलाई से आनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा Redmi 13 5G

33
Redmi 13 5G मंगलवार नौ जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च किया गया।  Xiaomi कंपनी भारत में आगमन की अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही है। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम  Redmi 13 5G को लांच किया गया।

चौथी पीढ़ी के Snapdragon चिप के साथ लांच होने वाला पहला फोन बना Redmi 13 5G  

redmi 13 5gSpecification :
Processor-
Redmi 13 5G अपने स्पेसिफिकेशन के हिसाब से भी बेहतरीन है। Redmi 13 5G भारत में चौथी पीढ़ी के Snapdragon 4 Gen 2 AE (Accelerated Edition) SoC चिप के साथ लांच होने वाला पहला स्मार्ट फोन है।
कैमरा
Redmi 13 5G में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो 3x इन-सेंसर ज़ूम Supported है। इसमें सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है।
बैटरी
Redmi 13 5G में 5,030mAh की बैटरी है। इसे 33W फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है।
कलर
Redmi 13 5G स्मार्टफोन हवाईयन ब्लू, ब्लैक डायमंड, और ऑर्किड पिंक रंगों में उपलब्ध होगा।

भारत में Redmi 13 5G की कीमत

भारत में Redmi 13 5G की कीमत 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए 13,999 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि 8GB + 128GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है।

 

लिंक पर क्लिक कर खरीदें Redmi 13 5G

Amazon 

12 जुलाई से उपलब्ध होगा फोन

नया लॉन्च किया गया Redmi 13 5G 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे से अमेज़न के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल चैनलों के माध्यम से बेचा जाएगा। कंपनी के अनुसार, ग्राहक बैंक छूट या एक्सचेंज ऑफर का उपयोग करके अपने खरीद मूल्य को 1,000 रुपये तक कम कर सकते हैं।

आइए जानते हैं Nothing kaun si company hai, CMF क्या होता है 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× Hello!