mahakumbh2025 : महिला सफाई कर्मियो को मां गंगा व यमुना देंगी एकएक साड़ी, पुरुषों को कंबल
mahakumbh2025 : महर्षि वाल्मीकि खालसा के श्रीमहंत रामगोपाल दास करेंगे वितरण, भोज व दक्षिणा के साथ करेंगे विदाई
महाकुंभ 2025 (mahakumbh2025) अपनी अन्य विशेषताओं के साथ ही साफ सफाई के लिए भी जाना जाएगा। स्वच्छ कुंभ के स्लोगन के साथ संपन्न इस महायोजन में सफाई कर्मियों का उनके योगदान के लिए लगातार स्वागत किया जा रहा है। अब जबकि मेला संपन्न हो चुका है, तो इन सफाई कर्मियों की भी विदाई होनी है। इस विदाई को यादगार बनाने के लिए अब महिला सफाई कर्मियों को दो दो साड़ी भेंट की जाएगी। दिगंबर अखाड़े के महर्षि वाल्मिकी खालसा के श्री महंत रामगोपाल दास के अनुसार एक साड़ी मां गंगा की ओर से जबकि दूसरी साड़ी मां यमुना की ओर से महिला सफाई कर्मियों को दी जाएगी। पुरुष सफाई कर्मियों को एक एक कंबल वितरित किया जाएगा। साथ ही सफाई कर्मियों को विशेष भोज व दक्षिणा देकर सम्मान के साथ उनकी विदाई की जाएगी।
mahakumbh2025 : डीएम मेला, एसएसपी मेला व अन्य अधिकारी रहेंगे उपस्थित
दिगंबर अखाड़े के महर्षि वाल्मीकि खाालसा के श्री महंत रामगोपाल दास 28 फरवरी 2025 को दोपहर गंगोली शिवाला मार्ग स्थित महंत नृत्यगोपाल दास के शिविर में यह आयोजन करेंगे।श्रीमहंत रामगोपाल दास ने बताया कि इस अवसर पर डीएम मेला, ssp मेला व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
समाज के बेहतर होने में हर किसी को मेंहतर होना चाहिए
श्रीमहंत रामगोपाल दास का कहना है कि मेले में जो दिव्यता है, वह सफाई कर्मियों की वजह से है। मुक्तिबोध कहते हैं कि समाज के बेहतर होने में हर किसी को मेंहतर होना चाहिए।
कोई खास वर्ग सफाई करें। इस सफाई के बदले उसको असम्मानित होना पड़े तो यह समाज के लिए बहुत ही दुखद है। हम जितना उनकाे सम्मान दें, उनके प्रति हम जितनी कृतज्ञता ज्ञापित करें वह हमारे लिए बेहतर होगा।
वाल्मिकी समाज के लिए समर्पित है महर्षि वाल्मीकि खालसा
श्रीमहंत रामगोपाल दास ने बताया कि वह दिगंबर अखाड़े के महर्षि वाल्मीकि खालसा के श्री महंत हैं, जिसे सन्यासी अखाड़े महामंडलेश्वर कहते हैं। इसलिए सफाई कर्मियों की सेवा हमारा धर्म बन जाता है। हमारे गुरुदेव श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष, श्री कृष्ण जन्म संस्थान के अध्यक्ष व श्री मणिराम छावनी के परमाध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास है। उनकी तरफ से हम यहां महर्षि वाल्मीकि खालसा का संचालन करते हैं। इसलिए वाल्मीकि समाज के लिए हमारा विशेष भाव है, लगाव है।
mahakumbh2025 : 144 वर्ष का फार्मूला हुआ हिट, महाकुंभ 2025 को बनाया सुपरहिट