What is the total number of government jobs in India-देश में सरकारी नौकरी कितनी है?

देश में कुल कितनी सरकारी नौकरी उपलब्ध है?- How Many Government Jobs in India? का सीधा जवाब है कि देश में कुल करीब 1.4 करोड़ पद केन्द्र व राज्यों को मिलाकर उपलब्ध हैं।

इसमें से केन्द्र सरकार में पिछले वर्ष तक करीब 31 लाख कर्मचारी कार्यरत थे। इसमें सभी श्रेणी व सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हैं।केन्द्रीय कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने 26 जुलाई 2023 को लोकसभा में जानकारी दी थी कि एक मार्च 2022 तक 964359 पद केन्द्र सरकार में खाली थे। इन्हे अभियान चलाकर 2024 जनवरी तक भर दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× Hello!