UEFA Champions League के आगे बच्चा है IPL
Cricket को पूजने वाले इस देश में IPL सबसे बड़ा आयोजन है। वैसे तो देश में सबसे ज्यादा पैसा Cricket में ही है। इसमें भी IPL देश का सबसे ज्यादा पैसे वाला खेल आयोजन है। IPL के बजट में इस बार वृद्धि की गई है। इस बार IPL Champion को बीस करोड़ रुपये मिलेंगे। एक खेल आयोजन के रूप में देश में दी जाने वाली यह सबसे बड़ी राशि है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में खेल का एक और आयोजन चल रहा है जिसके आगे IPL बच्चा है। यह है UEFA Champions League.
Real Madrid ने Manchester City को 4-3 से हराया
यूरोपीय यूनियन चैंपियन्स लीग के इस आयोजन में गुरुवार को Manchester City और Real Madrid के बीच सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच में सिर्फ दो गोल लगे। आपको जान कर आश्चर्य होगा कि इस मैच के लिए दोनो टीमों को 111 करोड़ रुपये दिए गए। इस तरह एक एक गोल की कीमत 55 करोड़ रुपये हुई। वैसे मैच टाइम में 1-1 की बराबरी के बाद विजेता का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। इसमें Real Madrid ने Manchester City को 4-3 से हरा दिया।
UEFA Champions League का बजट 18 हजार 104 करोड़ से अधिक
इंग्लैंड का नंबर वन फुटबाल क्लब है Manchester City या Man City
मैनेचेस्टर सिटी (Manchester City) फुटबाल क्लब, इंग्लैंड का नंबर वन फुटबाल क्लब है। यह पिछले वर्ष UEFA चैंपियन लीग का विजेता भी रहा है। मैनचेस्टर सिटी ने पिछले साल क्वाटर फाइनल में रीयल मैड्रिड (Real Madrid) क्लब फुटबाल को हराया था। रीयल मैड्रिड क्लब फुटबाल, स्पेन का क्लब है। UEFA Champions League में यह 64वां सीजन चल रहा है। इस 64 सत्र में से सबसे ज्यादा 14 बार रीयल मैड्रिड (Real Madrid) ही विजेता रहा है। मैनचेस्टर सिटी फुटबाल क्लब पिछले साल पहली बार विजेता बनी थी।
कुछ भी कमाल न दिखा सके चैंपियन खिलाड़ी
एक पेनाल्टी शूट मिस करने से हारा Manchester
Manchester City बीच भारतीय समयानुसार बुधवार रात 12ः30 पर खेला गया मैच काफी रोमांचक था। इसमें अधिकांश समय Manchester City की टीम Real Madrid पर भारी रही पर Manchester City की टीम खुद को मिले मौको को गोल में बदल नहीं पाई। पेनाल्टी शूटआउट में Manchester City के Bernardo Silva गोल नहीं कर सके। इसकी वजह से पिछले साल की विजेता Manchester City 4-3 से सेमीफाइनल हार गई।