mahakumbh2025 : 144 वर्ष का फार्मूला हुआ हिट, महाकुंभ 2025 को बनाया सुपरहिट
144 वर्ष बाद महाकुंभ 2025 होने के दावे ने हर सनातनी के दिल में मचाई खलबली
12 पूर्ण कुंभ के बाद आया है महाकुंभ 2025 का अवसर
144 वर्ष बाद के mahakumbh2025 की धूम: अहमदाबाद से बाइक पर आए बाबा जानी
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में काम करने वाले अहमदाबाद के बाबा जानी 144 वर्ष बाद आए इस महाकुंभ के संयोग को बिल्कुल भी छोड़ना नहीं चाहते थे। बाबा जानी ने ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था पर ऐन वक्त पर ट्रेन कैंसिल हो गई। इसके बाद बाबा जानी ने आव देखा न ताव, सीधे अपनी बाइक उठाई और प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। अतुल्य समाचार से बातचीत में बाबा जानी ने सा कहा कि इतनी दूर बाइक से आने का खतरा सिर्फ इसलिए लिया क्योंकि वह 144 वर्ष बाद आए इस अवसर को छोड़ना नहीं चाहते थे।
144 वर्ष की बात न होती तो न आते….

फियर आफ मिसिंग आउट सिंड्रोम ने बढ़ाई महाकुंभ 2025 में भीड़ ः महंत रामगोपाल दास

हिन्दू समाज की रुग्णता दूर करने में सहायक बना 144 वर्ष का प्रयोग
ईश्वरीय आदेश से सृजित हुआ होगा 144 वर्ष का फंडा