JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी

JEE Advanced 2024: The Indian Institute of Technology, Madras (IIT Madras)  ने रविवार 9 जून 2024 को JEE Advanced 2024 का परिणाम जारी कर दिया। Result का pdf भी जल्द ही जारी किया जाएगा।

JEE Advanced 2024 : Final Answer sheets जारी 

IIT Madras द्वारा वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार संस्थान ने छात्रों द्वारा की गई आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अंतिम आंसर शीट जारी कर दी। यह Answer sheets परीक्षा से जुड़ी अधिकृत वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड की जा सकती है।

JEE Advanced 2024 : Final Result जारी

JEE Advanced 2024 की फाइनल answer keys या उत्तर कुंजी के आधार पर अभ्यर्थी अपने अंकों की गणना कर सकते हैं। संस्थान का कहना है कि वह परिणाम का पीडीएफ भी अभ्यर्थियों को जल्द उपलब्ध करा देगा।
JEE Advance 2024

JEE Advanced 2024 सीट अलॉटमेंट आज से

JEE Advanced 2024 में सीट अलॉटमेंट 10 जून से शुरू हो जाएगा। IIT Madras द्वारा वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को कोर्स व संस्थान का विकल्प दिया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा अपना विकल्प फाइनल करने के बाद सीट लॉक कर दी जाएगी।

 

Saurabh Netravalkar : A man of miracle

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× Hello!