Mahakumbh 2025 : ज्योतिषी जिसने कोइराला को बना दिया था नेपाल का प्रधानमंत्री
पोखरण 2 की सटीक भविष्यवाणी कर चर्चा में आए थे स्वामी सहजानंद
Mahamrityunjay Yantra in Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेले में बना रहे महामृत्युंजय यंत्र
भारत को काल सर्प योग से मुक्त कराएगा 52 फीट का महामृत्युंजय यंत्र
(Mahamrityunjay Yantra)
mahakumbh 2025 : सरकार के कब्जे से मुक्त हो मंदिर ः महंत रवीन्द्र पुरी
थ्री डी में दिखेगा महामृत्युंजय यंत्र (Mahamrityunjay Yantra)
अपनी भविष्यवाणियों से चमत्कृत करते रहे स्वामी सहजानंद (Swami Sahajanand)
बमबम बाबा ने दिखाई अध्यात्म की राह
Mahakumbh 2025 : तीर्थराज प्रयाग के दरबार में मा अन्नपूर्णा का खुला भंडार
महामृत्युंजय मंत्र से लगी लगन, महामृत्युंजय चालीसा बनाया
स्वामी सहजानंद की भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने वाले महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjay Mantra) से ऐसी लगन लगी जो अब तक नहीं छूटी। स्वामी सहजानंद ने महामृत्युंजय चालीसा बनाई। इससे अलग अलग समय में बॉलीवुड के अलग अलग गायकों जिसमें अनुराधा पौडवाल आदि शामिल हैं, ने अपना स्वर दिया।
35 वर्षों का संकल्प होगा पूरा, महाकुंभ 2025 में बनेगा प्रमुख आकर्षण
पांच धातुओं से तैयार किया जा रहा यंत्र, प्रयाग के बाद अनेक देशों में लगेगा
मनोज तिवारी, अनुराधा पौडवाल आदि के होंगे कार्यक्रम
स्वामी सहजानंद (Swami Sahajanand) ने बताया कि महाकुंभ के दौरान शिविर में मनोज तिवारी, अनुराधा पौडवाल आदि का आगमन होगा। उनके साथ ही शंकर साहनी, अनूप जलोटा आदि के भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।