TMC का खेला, Governor of West Bengal के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत
महिला ने कहा- मेरे साथ छेड़खानी हुई; बोस बोले- मुझे बदनाम करने की साजिश है
संदेशखाली में अनुसूचित जाति, जनजाति की सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न करने और उनकी जमीन जायदाद छीन लेने जैसे गंभीर आरोपों से जूझ रही TMC की अगुवाई वाले पश्चिम बंगाल में बड़ा खेल खेला गया है। West Bengal में Governor CV Anand Bose के कार्यालय में अनुबंध पर कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने राज्यपाल पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। महिला कर्मचारी ने दो मई 2024 को कोलकाता के हेयर स्ट्रीट पुलिस थाने पहुंच कर अपनी शिकायत दी है। हालांकि राजभवन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपों को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया।
आरोपों से घिरी TMC को कड़ी टक्कर दे रहे बोस
अनुच्छेद 361 से राज्यपाल व राष्ट्रपति को मिला है संरक्षण
देश के संविधान के अनुच्छेद 361 के अनुसार देश के राष्ट्रपति व प्रदेशों के राज्यपालों को आपराधिक मामलों से संरक्षण मिला हुआ है। इनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज नहीं किए जा सकते।त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने कहा कि वह राज्यपाल सी वी आनुंद बोस को वह तब से जानते हैं जब वह आइएएस अधिकारी थे। रॉय के अनुसार वह ऐसा कर ही नहीं सकते। TMC ने संदेशखाली में हुए महिला उत्पीड़न, शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा व तमाम घोटालों से ध्यान बंटाने के लिए यह कहानी रची होगी। राज्यपाल के खिलाफ आपराधिक मामला चलाया नहीं जा सकता। इसलिए राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे घिनौने आरोप लगा दिए गए।
Complaint of Sexual harrasement against Governor
#westbengal में Governor #cvanandbose पर छेड़खानी का आरोप लगा। TMC ने किया खेला। पिछले चुनाव में पैर में चोट का नाटक कर बटोरे थे वोट। अबकी संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीड़न से ध्यान बंटाने के लिए रचाया खेल। @AITCofficial, @BengalGovernor, #amethi, https://t.co/BaGk8lTwaX pic.twitter.com/kbGX4xHoyC
— LN TRIPATHI (@lntripathi) May 3, 2024
दरअसल, गुरुवार रात एक महिला कोलकाता के हेयर स्ट्रीट पुलिस थाने पहुंची और आरोप लगाया कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई है. महिला राजभवन में अस्थायी कर्मचारी के तौर पर काम करती है. हालांकि पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की है लेकिन शिकायत की कॉपी लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
“Truth shall triumph. I refuse to be cowed down by engineered narratives. If anybody wants some election benefits by maligning me, God Bless them. But they cannot stop my fight against corruption and violence in Bengal.”
— Raj Bhavan Kolkata (@BengalGovernor) May 2, 2024
Kolkata Police ने क्या कहा
टीएमसी ने राज्यपाल पर साधा निशाना
मिलिए देश के सबसे Slim Smart Phone Vivo V30e 5G से, जानिए कीमत
Governor CV Anand Bose ने किया खंडन
Governor CV Anand Bose ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महिला के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, यह मुझे बदनाम करने की साजिश है। मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। सत्य की जीत होगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं बनावटी नैरेटिव से डरने वाला नहीं। कोई मुझे बदनाम करके चुनावी फायदा चाहता है, तो भगवान उसका भला करे। मैं भ्रष्टाचार-हिंसा के खिलाफ लड़ाई नहीं रोक सकता।’
प्रधानमंत्री Modi ने राजभवन किया रात्रि निवास
West bengal के Governor CV Anand Bose पर महिला से छेड़खानी के आरोप ऐसे समय लगे हैं जब प्रधानमंत्री बंगाल के दौरे पर पहुंच रहे थे। प्रधानमंत्री ने दो मई 2024 को बंगाल के राजभवन में रात्रि प्रवास किया। तीन मई शुक्रवार को उनका बंगाल के तीन क्षेत्रों में उनकी सभाएं थीं।
क्या Modi जी राज्यपाल से सफाई मांगेंगे
शुभेंदु अधिकारी बोले- अगर मामला सच हुआ तो कार्रवाई होगी
राजभवन में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक
— Raj Bhavan Kolkata (@BengalGovernor) May 2, 2024