Mahakumbh 2025 : तीर्थराज प्रयाग के दरबार में मा अन्नपूर्णा का खुला भंडार

Mahakumbh 2025 : इडली-सांभर, जलेबी, बालूशाही, दमालू-कचौड़ी, पुलाव, खिचड़ी सभी व्यंजन उपलब्ध

29

महंत नृत्यगोपाल दास मेला व नगर के
सात स्थानों पर चला रहे भंडारा

प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज स्टेशन
पर भी खुलेगा भंडारा

mahakumbh 2025 न सिर्फ अध्यात्मिक दृष्टि से अलौकिक होने जा रहा है वरन खान पान के लिहाज से भी अद्वितीय साबित होगा। कुंभ मेला क्षेत्र में इडली-सांभर, जलेबी, बालूशाही, दमालू-कचौड़ी, पुलाव, खिचड़ी, चाय, चूड़ा आदि सभी तरह के व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। वह भी मुफ्त में। तीर्थराज प्रयाग के दरबार में मां अन्नपूर्णा अपना भंडार पूरी अलौकिकता के साथ खोल रहीं हैं। यह एक ऐसा भंडार होगा जिसके आगे दुनिया के बड़े से बड़े धन्नासेठों के वैभव छोटे नजर आएंगे। मां अन्नपूर्णा माघ मेले के दौरान करोड़ो तीर्थराज प्रयाग के आंगन में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की क्षुधा तृषार्ता काे दैवीय भोज्य से शांत करेंगीं। अन्न क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध कुंभ मेला क्षेत्र में तमाम स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ ही अखाडों व खालसों के संत महंत बड़े बड़े भंडारे चलाएंगे।

महंत नृत्यगोपाल दास 50 लाख को कराएंगेmahant ram gopal das maniram chhawani Ayodhya मुफ्त में भोजन

इडली सांभर, जलेबी, दमालू-कचौड़ी समेत वितरित करेंगे पूरा खाना

सफाई कर्मचारियों व अन्य की बस्तियों में वितरित हो रहा भोजन

राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष व मणिराम छावनी अयोध्या के परमाध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास मेला क्षेत्र में सबसे बड़ा भंड़ारा क्षेत्र संचालित कर रहे हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र में महंत नृत्य गोपाल दास के शिविर का प्रबंधन देख रहे महंत राम गोपाल दास ने बताया कि अभी गंगोली शिवाला मार्ग पर स्थित शिविर में भंडारा चल रहा है। यह भंडारा 25 नवंबर से ही शुरू कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त संगम नोज समेत मेला क्षेत्र के पांच स्थानों पर भंडारा चलाया जाएगा। नगर क्षेत्र में प्रयागराज जंक्शन के पास खुशरूबाग में व सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर भंडारा चलाया जाएगा। सफाई कर्मचारियों व अन्य की मेला क्षेत्र में बनी बस्तियों में ट्रैक्टर के माध्यम से भोजन पहुंचा कर वितरित किया जा रहा है।

रोटी व इडली-सांभर मेकर मशीन मेला क्षेत्र में स्थापित

महंत रामगोपाल दास ने बताया कि mahakumbh 2025 मेला क्षेत्र में रोटी व इडली सांभर मेकर मशीन लगाई गई है। इडली सांभर मेकर मशीन प्रति घंटे दो हजार से ज्यादा इडली बनाएगी। साथ ही सांभर भी बनाएगी।

मेले के दौरान 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को दोनो समय भोजन जिसमें दाल चावल रोटी सब्जी, एक मिठाई दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त इडली सांभर, फ्राइड राइस आदि तमाम दक्षिण भारतीय व्यंजन, जलेबी, बालू शाही, दमालू कचौड़ी आदि भी वितरित किया जाएगा।

टखने में दम हो तभी Mahakumbh 2025 में आइए ः UP Police

 

 

वैष्णव भाग्य लक्ष्मी खालसा में भी इडली सांभर मशीन लगी

gopuram at mukti marg in mahakumbh mela areamahant premdas

दक्षिण भारतीय शैली का सुंदर गोपुरम

बना आकर्षण का केन्द्र

मुक्ति मार्ग पर हैदराबाद के महंत राहुल दास का शिविर लग रहा है। शिविर में दक्षिण भारतीय शैली का सुंदर गोपुरम बनाया जा रहा है। शिविर की व्यवस्था संभाल रहे महंत प्रेमदास ने बताया कि यहां इडली सांभर की मशीन लगाई गई है। शिविर में अभी खिचड़ी प्रसाद वितरित किया जा रहा है। जल्द ही यहां इडली सांभर व अन्य दक्षिण भारतीय व्यंजन भी वितरित किए जाएंगे। महंत प्रेमदास के अनुसार मेले के दौरान प्रति दिन दस हजार श्रद्धालुओं को भोजन कराने की व्यवस्था की गई है।

mahakumbh 2025 : सरकार के कब्जे से मुक्त हो मंदिर ः महंत रवीन्द्र पुरी

छतनाग की ओर भी बड़े बड़े भंडारे चालू

कुंभ मेला क्षेत्र अन्न क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध है। वर्ष पर्यन्त भक्त जनों से आर्थिक व अन्य सहायता लेने वाले संत महंत व स्वयंसेवी संस्थाएं कुंभ मेला क्षेत्र में दिल खोल कर अन्न व वस्त्र समेत तमाम दान करती हैं। छतनाग की ओर सेक्टर 17 में प्रेम प्रकाश मंडल की ओर से अन्न क्षेत्र संचालित किया जा रहा है। यहां अभी खिचड़ी प्रसाद वितरित हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× Hello!