Mahakumbh 2025 – प्रयागराज स्थित गंगा तट को अन्न क्षेत्र भी कहा जाता है। इस क्षेत्र में सदियों से अन्न दान करने की प्रथा रही है। दुनिया भर से दान दक्षिणा लेने वाले संत महंत भी इस अन्न क्षेत्र में आकर भंडारों का आयोजन करते हैं। इसी क्रम में राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के मणिराम छावनी अयोध्या की ओर से भी भंडारे का आयोजन किया गया है।
मणिराम छावनी अयोध्या की ओर से मेला क्षेत्र में स्थापित शिविर का प्रबंधन देख रहे महंत नृत्य गोपाल दास के शिष्य महंत राम गोपाल दास का कहना है कि महाकुंभ के दौरान 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन व नाश्ता कराया जाएगा।
मणिराम छावनी अयोध्या की ओर से महाकुंभ मेला क्षेत्र व नगर क्षेत्र में मिलाकर साथ स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। गंगोली शिवाला मार्ग स्थित शिविर में तो 25 नवंबर से ही भंडारा शुरू किया जा चुका है। महंत राम गोपाल दास ने बताया कि मेला क्षेत्र के साथ ही प्रयागराज जंक्शन के पास खुशरूबाग पर भी भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इतने बड़े पैमाने पर भंडारा चलाने के लिए छावनी की ओर से तैयारियां भी बड़े पैमाने पर की गई हैं। महंत राम गोपाल दास ने बताया कि रोटी बनाने के लिए मशीन लगाई गई है जो एक बार में हजारों रोटियां बना सकती है। इसी तरह से आधुनिक इडली मेकर मशीन भी लगाई गई है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में अन्न क्षेत्र चलाने में अन्य संत महंत भी पीछे नहीं हैं। लगभग प्रत्येक महंत के शिविर में अन्न क्षेत्र चलता है। लुधियाना से आए महंत नित्यानंद ने बताया कि अन्न क्षेत्र के साथ ही उनके यहां सुबह चाय बांटने की व्यवस्था की गई है।महानिर्वाणी अखाड़े के अध्यक्ष महंत रवीन्द्र पुरी का भी कहना था कि अखाड़ों में बड़े बड़े अन्न क्षेत्र संचालित किए जाएंगे।