IRAN ISRAEL CONFLICT : अब क्या WORLD WAR की घंटी बज गई!
IRAN ATTACK : इसराइल ने 300 ड्रोन और मिसाइल मार गिराने का दावा किया
ईरान ने बड़े पैमाने पर इसराइल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए हैं. सीरिया में उसके वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद ईरान द्वारा की गई इस उसकी जवाबी कार्रवाई में शनिवार रात इजरायल पर सैकड़ों ड्रोन दागे गए।
दोनों प्रमुख विरोधी देशों के बीच वैसे तो सालों से छद्म युद्ध चल रहा है लेकिन ये पहली बार आमने-सामने की लड़ाई है. इससे पूर्व इजरायल पर हमला करने वाले हमास से लेकर हूती व अन्य आतंकवादी संगठनों को ईरान का सीधा समर्थन हासिल रहा है।
एक अप्रैल को सीरिया में वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद ईरान ने बदला लेने की बात कही थी. इस हमले में एक टॉप कमांडर समेत सात सैन्य अफ़सरों की मौत हुई थी.
ईरान ने इस हमले के लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया था वहीं इसराइल ने इस हमले की न ही पुष्टि की थी और न ही इसे ख़ारिज किया था.
ईरानी सेना की सबसे शक्तिशाली ब्रांच आईआरसीजी का कहना है कि उसने यह हमला इसराइल के बार-बार किए गए अपराधों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तौर पर किया है, जिसमें सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला भी शामिल है.
IRON DOME ने की रक्षा
अमेरिका व अन्य देशों ने की हमले की निंदा
राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि ईरानी हमले को देखते हुए वे रविवार, 14 अप्रैल को जी7 नेताओं की बैठक बुलाएंगे.
ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने ईरान के हमलों की निंदा की है और वादा किया है कि वह इसराइल और सभी अपने सभी क्षेत्रीय भागीदारों की सुरक्षा के लिए खड़ा रहेगा.
नेतन्याहू ने बुलाई वॉर कैबिनेट की बैठक
ISRAEL को कितना हुआ नुकसान
Israelis’ reality in the last hours: pic.twitter.com/VXeHM8WqJi
— Israel Defense Forces (@IDF) April 14, 2024
इराक व यमन से भी हुए हमले
कुछ हमले इराक और यमन से भी किए गए हैं. “इसराइल की ओर आ रहे ईरान के किलर ड्रोन्स को हम नज़दीकी से देख रहे हैं जिन्हें ईरान भेज रहा है. यह बेहद गंभीर और ख़तरनाक बात है.”