Mahakumbh 2025 का आगाज, पहुंचे कल्पवासी, श्रद्धालु
बिगड़ा मौसम भी नहीं कम कर पाया जोश, दो करोड़ लगाएंगे गंगा-यमुना में डुबकी
Mahakumbh 2025 : तीर्थराज प्रयाग के दरबार में मा अन्नपूर्णा का खुला भंडार
दो दिन से लगा है कल्पवासियों का रेला

दोपहर से देर रात तक जाम रहीं सड़के
Mahakumbh 2025 : फिर सनातन राष्ट्र बनने को अकुलाता नेपाल
आज होगा पहला अमृत (शाही) स्नान
Mahakumbh 2025 : भारत का “बड़ा भाई” वाला रुख नेपाल में बढ़ा रहा अलगाव
लगातार दो दिन होगा अमृत स्नान, दो करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
Mahakumbh 2025 में एक अद्भुत संयोग बन रहा है। इस बार पौष पूर्णिमा के दूसरे ही दिन मकर संक्राति पड़ रही है। लगातार दो दिन अमृत स्नान पर्व पड़ने के कारण महाकुंभ मेला की शुरुआत में ही स्नानार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। स्नानार्थी मेला प्रशासन द्वारा बनाए गए रात्रि विश्राम स्थलों के साथ ही संतों व संस्थाओं में उपलब्ध शिविरों में शरण ले रहे हैं। मेला प्रशासन के अनुमान के अनुसार मेले में तीस लाख से अधिक कल्पवासी पहुंच चुके हैं। पौष पूर्णिमा व मकर संक्राति के लिए दो करोड़ स्नानार्थियों के पहुंचने का अनुमान है।