Navratri 2024 Hawan Vidhi : संक्षिप्त हवन से देवी मां होंगी प्रसन्न, ऐसे करें हवन
Navratri 2024 ः वासंतिक नवरात्र में अगर किसी वजह से नौ दिन व्रत न रह पाएं हों तो मन काे मायूस न करें। मां तो सबका ध्यान रखती हैं। आप जरा से प्रयास से मां की ढेरों कृपा प्राप्त कर सकते हैं। यहां अष्टमी या नवमी को मां जगदंबा की प्रसन्नता के लिए हवन करने की संक्षिप्त विधि दी जा रही है। मात्र दस मिनट के हवन को श्रद्धापूर्वक करके आप मां की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।