जल्द आ रहा सबसे बड़ी screen वाला iPhone, जानिए कब launch होगा iPhone 16
अभी तक की जो जानकारी है उसके अनुसार Apple iPhone 16 जल्द ही आने वाला है। वैसे तो कंपनी ने अपनी ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है पर इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार कंपनी सितंबर 2024 (September 2024) में लांच हो सकता है। एप्पल की परंपरा के अनुसार पहले हार्डवेयर को लांच किया जाता है। इसके कुछ दिन बाद मॉडल को लॉंच किया जाता है।